Special

घर से निकलते वक़्त न करें ये गलती, हो सकती है मुश्किल

Desk : Bharat A To Z News

अक्सर हम लोग घर से निकलते वक़्त कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जो सुरक्षा के मिज़ाज़ से बुरा साबित हो सकता है. हम लोग घर से निकलते वक़्त कभी लाइट तो कभी पोस्ट बॉक्स खुला ही छोड़ देते हैं जिससे चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है. छुटि्टयों में बाहर घूमने जाना हो या फिर दफ़्तर के काम से दूसरे शहर जाना हो, हम जाने से पहले नासमझी में कुछ ऐसी त्रुटियां कर देते हैं, जो हमारे लिए ही मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। घर से बाहर जाते समय कुछ बातों का ख़्याल रखें, ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे।

लाइट खुली छोड़ना

अक्सर घर से बाहर जाते समय लोग लाइट (बल्ब) खुली छोड़ देते हैं, ताकि अंधेरा न रहे। दिनभर लाइट जलने के कारण लोगों को अंदाज़ा हो जाता है कि घर में कोई नहीं है। इस मुश्किल से बचने के लिए आजकल प्रचलित एलईडी लाइट का उपयोग कर सकते हैं। इनमें सेंसर होने के कारण ये सिर्फ़ अंधेरा होने पर ही जलती हैं और उजाला होते ही बंद हो जाती हैं। इससे लोग बल्ब जलने की वजह से आपके घर से बाहर होने का अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे।

लैटर बॉक्स भरा रहना

घर से बाहर जाने से पहले अक्सर लोग घर के बाहर लगे लैटर बॉक्स को खाली नहीं करते जिस कारण अनुपस्थिति में पत्र डालने पर वे बॉक्स से बाहर निकलने लगते हैं। इस कारण भी लोग जान लेते हैं कि घर में पत्र निकालने वाला कोई है नहीं। इस स्थिति में बाहरी व्यक्ति ज़रूरी काग़ज़ात पत्र पेटी से निकाल सकता है जिससे निजी जानकारी उस तक आसानी से पहुंच सकती है। बाहर जाने से पहले लैटर बॉक्स को खाली करके जाएं।

पर्दे खुले छोड़ देना

घर में खिड़कियों के पर्दे खोलकर रखना सामान्य होता है। लेकिन घर से बाहर जाते समय इस बात का हमेशा ख़्याल रखना चाहिए कि पर्दे बंद करके ही जाएं। पर्दे खुले रहने से कोई भी व्यक्ति खिड़की से घर के अंदर झांक सकता है और रेकी करके जान सकता है कि आप घर में नहीं हैं। साथ ही महंगा सामान ऐसी जगह न रखें कि वो सीधे खिड़की से दिखाई दे या बाहरी व्यक्तियों की नज़रों में आए। टी.वी, एसी जैसे सामान को कभी भी दरवाज़े या खिड़की की सीध में न लगवाएं।

कामगारों को छुट्‌टी देना

बाहर जाने से पहले हम दूध वाले से लेकर कामगार तक को मना कर देते हैं। ऐसे में उन्हें तो पता लगता ही है कि आप बाहर जा रहे हैं, उनसे आसपास के लोगों को भी पता चल जाता है। कुछ लोग तो मोहल्ले की दुकानों पर खड़े होने के दौरान कह देते हैं कि वे कुछ दिनों के लिए छुटि्टयों पर जा रहे हैं। ऐसे में आसपास खड़े अनजान लोग भी जान लेते हैं कि आपका बाहर जाने का प्लान है। दूध आदि के लिए मना करना चाहते हैं तो सीधे दुकानदार को फोन करके सूचित कर सकते हैं।

पड़ोस में पार्सल रखवाना

अधिकतर लोग अनुपस्थिति में पार्सल या कूरियर पड़ोसी के घर रखवा देते हैं। इससे पड़ोसी के साथ-साथ डिलीवरी बॉय को भी पता लग जाता है कि आप घर पर नहीं हैं। आपके द्वारा दी गई ये जानकारी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। इसीलिए अगर आपने कुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो उसे जल्दी डिलीवर करने के लिए तारीख़ दे सकते हैं, ताकि वो आपके जाने के समय से पहले आ जाएं। आजकल कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ये सुविधा प्रदान करती हैं।

लोकेशन अपडेट करना

आजकल सोशल मीडिया पर हर अपडेट पोस्ट करना काफ़ी ट्रेंड में है। लोग कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर फोटो या लोकेशन डाल देते हैं, जिसके माध्यम से सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े सभी लोगों को पता चल जाता है कि आप कहां हैं या कब तक लौटकर आ सकेंगे। जब भी घूमने जाएं तो लोकेशन व फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। घर आने के बाद भी तस्वीरों को पोस्ट किया जा सकता है। इससे आपकी निजता भी बनी रहेगी और सुरक्षा भी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close