Breaking NewsSpecialराजनीती

अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार पर साधा निशाना, कहा – सरकार ने दूध, दही पर GST लगाकर कृष्ण भक्तों को दी है चोट

Desk : Bharat A To Z News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने GST के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि, इस बार अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसने के लिए भगवान श्री कृष्णा का सहारा लिया है . अखिलेश यादव ने कहा, जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट पहुंचाई है. दरअसल, हाल ही में सरकार ने पैक्ड और लेबलयुक्त दूध, दही, दाल, आटा जैसे रोजमर्रा के सामानों पर 5 फीसदी GST लगाने का फैसला किया है. इसे लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है.

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीएसटी के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी से पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही और छाछ पर GST लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट पहुंचाई है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार से पूछा कि क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा. अखिलेश यादव ने ‘जय श्री कृष्ण’ के उद्बोधन से शुरू किए गए एक ट्वीट में तंज कसते हुए कहा, “जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?”

आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी. अखिलेश यादव ने 18 जुलाई को ट्वीट किया किया था, ‘आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, LED, इलाज, सफर सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है. ‘गयी सारी तनख़्वाह’ …गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पैकिंग वाले दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे डेरी उत्पादों पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. इसके अलावा पैकिंग और लेबलयुक्त चावल, आटे और गेहूं पर भी जीएसटी लागू किया गया है, इससे इन रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close