रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए भाई ने किया कुछ ऐसा कि देख कर उड़ जाएंगे आपके होश
Desk : Bharat A To Z News

रिश्तों का हमारी जिंदगी में एक खास महत्व होता है और उन्ही रिश्तों में से सबसे अनोखा और प्यारा रिश्ता भाई-बहन का माना जाता है. अगर आप भी इन बातों में यकीन करते हैं तो इस वारदात को सुनने और देखने के बाद शायद आप आरोपी को माफ कर देंगे। दरअसल, भाई बहन के रिश्ते को बयां करती ये वारदात राजधानी दिल्ली से सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी बहन को रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे।
इस महीने की 11 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार है और यह भाई-बहन के रिश्ते के लिए सबसे खास दिन होता है। इस दिन को अपनी बहन को गिफ्ट देने का ट्रेंड भी चल पड़ा है। ऐसे में दिल्ली का एक युवक अपनी बहन को गिफ्ट देने के चलते चेन स्नैचिंग और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने लग गया। दिल्ली में 21 वर्षीय एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ ने रक्षा बंधन पर अपनी बहन को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर देने के लिए अपनी आपराधिक गतिविधियां बढ़ा दी, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर के रोहिणी निवासी तरूण उर्फ रोशन का नाम सुल्तानपुरी थाने में ‘खराब चरित्र वाले लोगों की लिस्ट’ में शामिल है। उसे विजय विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वह पहले लूट, अवैध हथियार रखने और चोरी के 10 मामलों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस ने तरूण की गिरफ्तारी के बाद 6 आपराधिक मामलों को हल करने का दावा किया है और उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र नामक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके घर में 7 जुलाई को चोरी हुई है और इसके बाद केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी गई। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने कहा कि आरोपी जुर्म को अंजाम देने के बाद गलती से अपना मोबाइल फोन सुरेंद्र के घर भूल गया था। पूछताछ के दौरान तरूण ने बताया कि कम उम्र में ही वह खराब संगत में पड़ गया था और वह नशे का आदी हो गया था।
इसके बाद उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। उसने हाल में अपनी आपराधिक गतिविधियां इसलिए बढ़ा दी थी कि वह अपनी बहन को रक्षाबंधन पर तोहफा देने के लिए एक ई-स्कूटर खरीद सके।