Breaking NewsSpecial

‘लोकल ट्रेन में सांड को चढ़ाया, सीट से बांधकर कहा- साहिबगंज में नीचे उतार देना

'लोकल ट्रेन में सांड को चढ़ाया, सीट से बांधकर कहा- साहिबगंज में नीचे उतार देना

झारखंड में एक लोकल ट्रेन में बैल 15 किमी की यात्रा करता है।वीडियो में यात्री ने दावा किया कि मिर्जा चेउकी स्टेशन पर दर्जन भर लोग बैल को ट्रेन के अंदर ले आए और उसे एक बर्थ से बांध दिया। लोगों ने साथी यात्रियों से साहिबगंज के टर्मिनेटिंग स्टेशन पर सांड को नीचे उतारने में मदद करने को कहा।

साहिबगंज से एक पैसेंजर ट्रेन रवाना हो रही थी। इसी दौरान मिर्जा चौकी रेलवे स्टेशन पर 10-12 लोग आए और उन्होंने सांड को ट्रेन में चढ़ा दिया। जबतक किसी की इसपर नजर पड़ती तबतक ये लोग उसे ट्रेन की सीट से बांधकर चले गए। इसके बाद कुछ यात्री कोच छोड़कर दूसरी बोगी में चले गए। वहीं किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि सांड स्टेशन पर घूम रहा था। जिसे शरारती तत्वों ने ट्रेन के अंदर चढ़ा दिया। उन्होंने उसे ट्रेन की सीट से बांध दिया।

बिदकते सांड को देखकर डर के मारे कोच में सवार लोग कुछ नहीं बोल सके। लोगों ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए प्रशासन को सजग रहने की जरूरत है। यात्रियों का कहना है कि अगर सांड उग्र हो जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। हालांकि गनीमत यह रही कि अगले स्टेशन पर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर सांड को नीचे उतार दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close