
कानपुर में लगातार सोशल मीडिया के द्वारा लड़कियों द्वारा मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे थे जिसको देखते हुए कानपुर पुलिस ने वीडियो के संज्ञान लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता और मारपीट करने वाली युवती को ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.
पूरा मामला कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का है जहां पर रहने वाली निक्की ठाकुर नाम की युवती जिसके साथ एक युवती ने घर पर घुसकर मारपीट की थी जिसके तहरीर पर पुलिस ने प्रिंस राज श्रीवास्तव और रितिका तिवारी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था.आरोपी युवक प्रिंस श्रीवास्तव जो की विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता है आज पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया इस बात की सूचना लगते ही विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो सेकड़ो की तदाद मे कार्यकर्ता थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के ऊपर दबाव बनाने लगे जिसको देखते हुए कई थानों का फ़ोर्स के साथ कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने लगे मगर कार्यकर्ता नही माने थाने मे हंगामा जारी रखा और थाने के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.
वही आपको बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रिंस राज श्रीवास्तव के ऊपर पूर्व में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं वही लगातार प्रिंस राज श्रीवास्तव के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियो के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था.जिसके आधार पर आज काकादेव पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
वही एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे थे जिस पर संज्ञान लिया गया और पीड़ित युवती की तहरीर पर मारपीट रंगदारी ब्लैकमेल करने जैसी गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है वीडियो की जांच को लेकर युवक को गिरफ्तार किया गया है.