Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेशराजनीती

सपा जिलाध्यक्ष के साथ हुआ ऐसा हादसा कि देख कर उड़े लोगों के होश

सपा जिलाध्यक्ष के साथ हुआ ऐसा हादसा कि देख कर उड़े लोगों के होश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां सपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक सड़क पर घसीटा. लेकिन वो कहते हैं ना कि ‘जाको राखे सांइयां, मार सके ना कोय’. बिल्कुल ऐसा ही हुआ सपा नेता देवेन्द्र सिंह यादव के साथ. इस पूरी घटना में उनका बाल भी बांका नहीं हुआ.

मैनपुरी से एक दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को कंटेनर ने न केवल टक्कर मारी, बल्कि करीब 200 मीटर तक घसीटता भी चला गया। लेकिन, सपा जिलाध्यक्ष की किस्मत अच्छी थी, जो उन्हें कुछ नहीं हुआ। इस पूरी घटना में भले ही उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। आपको बता दें कि कंटेनर चालक पर देवेंद्र यादव के कुचलने के प्रयास का आरोप लगा है। सपा जिलाध्यक्ष ने मैनपुरी सदर कोतवाली थाने में घटना की शिकायत भी दर्ज कराई है…

मैनपुरी में जो हादसा हुआ, उसको देखकर लोग यही कह रहे हैं कि भाग्य ने ही उन्हें बचा लिया। देवेंद्र सिंह यादव को दो बार कुचलने की कोशिश की गई। कंटेनर ने पहले उनकी गाड़ी में टक्कर मारी। इसके बाद दोबारा टक्कर मारते हुए गाड़ी को घसीटता हुआ करीब 200 मीटर तक ले गया। इस बीच सड़क के किनारे खड़े लोग चिल्लाते रहे। कंटेनर को रुकने का इशारा करते रहे। लेकिन, कंटेनर चालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। तो वहीँ, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है..

कंटेनर की बोनट में फंसे कार को देख कई लोगों को लगा कि इसमें फंसे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। करीब 200 मीटर आगे सड़क पर ट्रक खड़ा होने के कारण कंटेनर चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। इसके बाद पीछा कर रहे लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया। पूरी घटना का वीडियो भी लोगों ने बनाया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close