bollywoodentertainment

एमटीवी रियलिटी शो में परफेक्ट मैच ढूंढने गई उर्फी जावेद

सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह नहीं, बल्कि अर्जुन बिजलानी करेंगे होस्ट

‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं… उर्फी अपने लुक्स की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं और कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं… लेकिन अपने बेबाक बयानों से वह ट्रोल्स का मुंह भी बंद कर देती हैं… ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भले ही उर्फी ज्यादा समय न टिक पाई हों, लेकिन अब वह अपने दूसरे रियलिटी शो के लिए एकदम तैयार हैं… दरअसल, उर्फी जावेद ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ में नजर आने वाली हैं…

शो का प्रोमो रिलीज हो गया है,  प्रोमो में उर्फी जावेद सभी कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आ रही हैं… प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि उर्फी शो के सभी कंटेस्टेंट से गुस्से में कहती हैं, जानते हो किससे बात कर रहे हो? प्रोमो को देखकर ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि शायद उर्फी के पास कोई पावर है… उर्फी को प्रोमो में देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं… स्प्लिट्सविला एक्स4′  में शामिल होने पर उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला को काफी वर्षों से फॉलो कर रही हूं और इस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना किसी पागलपन से कम नहीं है…

यह शो अपना एक परफेक्ट मैच ढूंढने के लिए है… मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं शो का हिस्सा बनना चाहती थी… ”एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4′ में इस बार सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह नहीं, बल्कि टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी नजर आने वाले हैं… रणविजय सिंह कई साल से शो को होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार वह किन्हीं कारणों की वजह से इसे नहीं कर पाए हैं… आपको बता दें कि ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ 12 नवंबर से वूट और एमटीवी पर आएगा…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close