कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर जहरीले सांप से किया कड़ा मुकाबला
कुत्ते ने सांप को घर के अंदर नहीं घुसने दिया

यूं ही नहीं कुत्ते को कहते इंसान का सबसे अच्छा दोस्त, अपने मालिक की जान बचाने के लिए इस कुत्ते की वफादारी देख सभी के होश उड़ गए.. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के तिलठी गांव में सांप और कुत्ते की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है… अक्सर लोग सुरक्षा के लिए अपनों घर पर कुत्ते पालते है, जो कुत्ते काफी मुस्तैदी से घर की रखवाली करते हैं और अंजान लोगों के अलावा दूसरे जानवरों को भी घर में नहीं घुसने देते हैं…
मिर्ज़ापुर के तिलठी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कुत्ते ने अपनी जान की भी बाजी लगा दी… घर के अंदर घुस रहे सांप से घंटों से लड़ाई लड़कर सांप को मार डाला… मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव के एक घर में घुस रहे जहरीले सांप से कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ गई, जहां सांप और कुत्ते की लड़ाई घंटो चलती रही… अंत में कुत्ते ने सांप को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं… वायरल वीडियो में कुत्ता घर के सामने बाहर से अंदर सांप जाना चाह रहा है…. घर की रखवाली कर रहे कुत्ते ने जैसे सांप को देखता है, वह खूंखार जहरीले सांप से भिड़ जाता हैं… जबतक कुत्ता सांप को नहीं मार लेता है तब तक रुकता नहीं है… कुत्ते के मालिक उमेश कुमार दुबे ने बताया कि यह वीडियो चार से छह दिन पुराना है… सांप घर के अंदर जाना चाह रहा था, उसके पहले ही बाहर रखवाली कर रहे कुत्ते ने देख लिया और उससे भीड़ गई और लड़ाई कर उसे मार डाला… सांप लगभग 7 से 8 फीट का था, इसके पहले भी कुत्ता कई शिकार इस तरह का कर चुका है, लेकिन उसका वीडियो हम लोग नहीं बना पाए थे… डरते हुए बेटे ने फोन से यह वीडियो दूरी से बनाया है, वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है….