पी के अस्पतालों की हालत देखिए और मुस्कुराइये आप यूपी में रहते हैं…गजब स्वास्थ्य व्यवस्था है, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीज का इलाज
कानपुर जिले के अकबरपुर में जहां टॉर्च की रोशनी में एक पुलिसवाले का लाज किया जा रहा है...दरअसल अकबरपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही धीरेंद्र सिंह को बुखार के बाद एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था...जहां उनका इलाज चॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है...धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि उनके फीवर छह दिन से आ रहा था...वहीं जब धीरेंद्र से चॉर्च की रोशनी में इलाज किए जाने को लेकर पूछा तो वह भी हैरान था और खुद भी अपने हाईटेक इलाज की प्रोसेस देख रहा था...

हजारों साल के बाद कई ग्रह, नक्षत्रों की मौजूदगी में ऐसा समुद्र योग या कहें संयोग बनता है…जब स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था एक साथ देखने को मिलती है…जरा दिल थाम कर देखिएगा…लाचार कानून और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का स्मारक आपके सामने है…फ़ोटो खींच कर फ्रेम करवा लीजिए…सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ऐसे ही नायक फ़िल्म के शिवाजी राव थोड़े न बन गए…गली-गली खाक छानने के बाद क्या कुछ बदला है वो आप खुद अपनी आंखों से देख लीजिए…
कानपुर जिले के अकबरपुर में जहां टॉर्च की रोशनी में एक पुलिसवाले का लाज किया जा रहा है…दरअसल अकबरपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही धीरेंद्र सिंह को बुखार के बाद एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था…जहां उनका इलाज चॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है…धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि उनके फीवर छह दिन से आ रहा था…वहीं जब धीरेंद्र से चॉर्च की रोशनी में इलाज किए जाने को लेकर पूछा तो वह भी हैरान था और खुद भी अपने हाईटेक इलाज की प्रोसेस देख रहा था…
इससे पहले भी यूपी के बदहाल अस्पतालों के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं…लेकिन यहां सवाल उठता है कि जहां यूपी के कई हिस्सों में डेंगू फैला हुआ है…वहीं इस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्ता से मरीजों को क्या इलाज मिलेगा…ये आप खुद ही समज सकते हैं…

