चंडीगढ़ में ‘श्रद्धा’ जैसा मामला आया सामने- शादीशुदा युवक ने युवती को प्रेमजाल में फसाया, खुलासा हुआ तो उतारा मौत के घाट
चंडीगढ़ में श्रद्धा जैसा मामला सामने आया है जहां पर एक शरीक नाम के युवक ने ममता नाम की युवती को प्रेम जाल में फसा लिया... शरीक शादीशुदा था... इसकी जानकारी होने पर युवती ने करीब छह महीने पहले शरीक से बातचीत करने और मिलने से इनकार कर दिया था... इसके बाद आरोपी उसका पीछा कर परेशान करने लगा था...

बुड़ैल में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है… पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय मोहम्मद शरीक को गिरफ्तार कर लिया है… बिहार के जिला मधुबनी स्थित गांव बेला निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शरीक ने उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई निवासी 18 वर्षीय ममता की गला घोंटकर हत्या कर दी… मामले में मृतका की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी… सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया था…

जांच में पुलिस को पता चला था कि आरोपी मोहम्मद शरीक तीन साल पहले चंडीगढ़ आया था… वह फूड डिलीवरी की नौकरी करता था… ढाई साल पहले युवती के घर के सामने ही किराये पर रहने आया था… इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी… दोनों की दोस्ती हुई और प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया…
शरीक शादीशुदा था… इसकी जानकारी होने पर युवती ने करीब 6 महीने पहले शरीक से बातचीत करने और मिलने से इनकार कर दिया था… इसके बाद आरोपी उसका पीछा कर परेशान करने लगा था… इसके बाद डेढ़ महीने पहले अपनी मां को शरीक के बारे में बताकर कहा कि वह परेशान कर रहा है… इस पर मां ने भी शरीक को अपने बेटी से दूर रहने के लिए कहा था… लड़की के फोन उठाना बंद करने और दूर जाने की बात करने के गुस्सा होकर आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी… शाम को युवती की मां ने घर आकर देखा कि बेटी बेड पर बेहोश पड़ी हुई थी… उसका शरीर नीला पड़ा था… इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी…




