politics

बीजेपी सांसद के निशाने पर रामदेव…कहा- बेच रहे हैं नकली घी

ये हैं कैसरगंज से बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह...आज कल अपनी पार्टी और बीजेपी समर्थक लोगों के खिलाफ हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं...मतलब हाथ नहीं गुरु! देशी भाषा में कहे, तो नाह-धो खा-पीकर पीछे पड़ गए हैं...कभी सरकार के काम पर सवाल उठा देते हैं...

कभी महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे के पीछे जमकर लग जाते हैं…और आज कल सांसद जी ने नया निशाना खोजा है…वो हैं, बाबा रामदेव…जहां मौका मिलता है, वहीं बाबा राम देव को लपेट देते हैं…जैसे ही मौका मिलता है फट से बोल देते हैं…कहना तो ये है कि रामदेव जो घी बेच रहे हैं, वो नकली है…असली घी खाना है, तो घर पर भैंस बाधिए और उसका दूध निकालिए और घी बनाइए…नहीं, तो राम देव का फर्जी वाला घी ही खाने को मिलेगा…

दावना तो ये भी है ये खुद भी भैंस चराते हैं…ये पहली बार नहीं है कुछ दिनों पहले ही रामदेव के घी पर हूबहू टिप्पणी करके चर्चा में आए थे…यहा नहीं एक दिन मूड में आया तो अपनी ही योगी सरकार पर चढ़ाई कर दिए…कहा कि बाढ़ में इतनी खराब व्यवस्था आज तक नहीं देखी…इससे पहले इसी साल जब बीजेपी महाराष्ट्र में राज ठाकरे के साथ गलबहियों के चक्कर में थी तब राज ठाकरे अयोध्या आने के चक्कर में थे…और तब सांसद जी बम फायर हुए थे…लगातार जैसा रुख बृजभूषण ने अपना रखा है उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में बहुत बड़ा कुछ होने वाला है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close