प्रेम-प्रसंग के चक्कर में कलयुगी मां ने डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
रौंगटे खड़े कर देने वाली एक ऐसी खबर...जिस पर विश्वास करना कठिन है...इस घटना को सुनकर लोग हैरान हैं…यहां प्यार में पागल एक महिला को अपनी मासूम बच्ची पर भी दया नहीं आई...प्रेमी के साथ रहने के लिए वो इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने ये भी नहीं सोचा कि वो क्या कर रही है और इसका अंजाम क्या होगा...

रौंगटे खड़े कर देने वाली एक ऐसी खबर…जिस पर विश्वास करना कठिन है…इस घटना को सुनकर लोग हैरान हैं…यहां प्यार में पागल एक महिला को अपनी मासूम बच्ची पर भी दया नहीं आई…प्रेमी के साथ रहने के लिए वो इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने ये भी नहीं सोचा कि वो क्या कर रही है और इसका अंजाम क्या होगा…दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर के थाना मंडावली के ओरंगपुर भिक्कू गांव का है…
यहां रहने वाली शिवानी की शादी बीएसएफ के जवान अंकित कुमार से हुई थी…इन दोनों ने अपनी मर्जी से एक-दूसरे से दूसरी शादी की थी…जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पति अंकित अपने परिवार वालों के साथ हरिद्वार गया हुआ था…जब परिवार के लोग वापस घर लौटे तो डेढ़ साल की बच्ची बेसुध खाट पर पड़ी हुई थी…जब अंकित ने अपनी बेटी को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी…उसने जब इस घटना के बारे में अपनी पत्नी से पूछताछ की, तो उसे शक हुआ…इसी शक के आधार पर पत्नी के खिलाफ थाना मंडावली में मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में तहरीर दी…पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की नाक और मुंह दबाने से मौत होने की पुष्टि हुई है…परिवार वालों ने बताया कि आरोपी महिला ने अंकित से दूसरी शादी की थी…महिला का चाल चलन भी ठीक नहीं था…जिसको लेकर महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है… जहां एक ओर पुलिस ने हत्यारन महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर हत्या की ये खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर कोई मां अपनी संतान की हत्या कैसे कर सकती है…