bollywoodहोम

द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर सुर्खियों में- केंद्र सरकार ने द कश्मीर फाइल्स को दिया बढ़ावा

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है… ये विवाद IFFI से शुरू हुआ, जब जूरी हेड ने फिल्म की निंदा की… उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म बताया… IFFI के जूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने ये बात गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर कही… उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म को इतने प्रतिष्ठित समारोह में दिखाए जाने से वो परेशान और हैरान रह गए…

जूरी हेड का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया और कई लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं तो कोई समर्थन कर रहा है… कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कश्मीर फाइल्स विवाद और IFFI जूरी हेड नादव लापिड की टिप्पणी का समर्थन किया है…

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “पीएम मोदी, उनकी सरकार, बीजेपी, आरडब्ल्यू इकोसिस्टम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बढ़ावा दिया… एक ऐसी फिल्म है जिसे IFFI ने अस्वीकार कर दिया… जूरी हेड नादव लापिड ने इसे ‘प्रोपेगैंडा, अश्लील फिल्म, फिल्म फेस्टिवल के लिए अनुपयुक्त’ बताया है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close