शादी में दूल्हे के जयमाल पहनाने के बाद दुल्हन को आया हार्टअटैक, हुई मौत
दुल्हन को खूब सजाधजा कर उसकी सहेलियां स्टेज तक लेकर आईं...दूल्हा उसे लेने के लिए खड़ा हुआ...दुल्हन शरमाई, दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनायी तो वहीं दूल्हे ने भी दुल्हन के गले में जयमाला डाली...तालियों की आवाज से पूरा हॉल गढ़गढ़ा उठा...लेकिन फिर अगले ही पल हर किसी के मुंह से बस एक ही आवाज आई...हाय ये क्या हो गया...

कहते हैं जिंदगी का किसी को नहीं पता, कब चली जाए कोई नहीं जानता…आज एक और ऐसी ही खबर हम आपको दिखाने जा रहे हैं जहां एक लड़की की हार्ट अकैट आने से मौत हो गई…बैंड बजा, दूल्हा स्टेज तक लाया गया…डीजे पर बच्चे थिरक रहे थे…बारातियों और घरातियों की खुशियों का ठिकाना नहीं था…दुल्हन को खूब सजाधजा कर उसकी सहेलियां स्टेज तक लेकर आईं…दूल्हा उसे लेने के लिए खड़ा हुआ…दुल्हन शरमाई, दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनायी तो वहीं दूल्हे ने भी दुल्हन के गले में जयमाला डाली…तालियों की आवाज से पूरा हॉल गढ़गढ़ा उठा…लेकिन फिर अगले ही पल हर किसी के मुंह से बस एक ही आवाज आई…हाय ये क्या हो गया…दरअसल दुल्हन स्टेज पर गिर चुकी थी…पास खड़े दूल्हे को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था…आनन-फानन में परिवार के लोग दुल्हन को अस्पताल लेकर पहुंचे…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और कारण हार्ट अटैक था…दुल्हन की मौत की खबर आते ही सभी के चेहरे से हवाईयां उड़ गईं…हर कोई खामोश था…जश्न का माहौल एकदम सन्नाटे में तब्दील हो चुका था…शादी का सपना संजोए दूल्हा विवेक सिर पकड़कर स्टेज पर बैठ गया था…एक 21 साल की लड़की बे-वक्त दुनिया से चली गई थी…डोली से पहले उसकी अर्थी उठ गई…पिता को समझ नहीं आ रहा था कि चंद घंटो बाद जिसकी डोली उठानी थी उसकी अर्थी अब कैसे उठाएंगे…दरअसल ये गमगीन मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महिलाबाद के भदवाना गांव का है…भदवाना गांव निवासी राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी शर्मा की शुक्रवार रात बारात बुद्धेश्वर से आई थी…सभी रस्में पूरी होने के बाद स्टेज पर वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद फोटोग्राफी चल रही थी…इसी दौरान अचानक शिवांगी को हार्ट अटैक आने से वह स्टेज पर ही गिर गई…घर के लोग आनन-फानन में कसमंडी कला स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए…जहां से उसे लारी के लिए रेफर कर दिया गया…रास्ते में ही शिवांगी ने दम तोड़ दिया…दुल्हन की मौत से शादी समारोह मातम में बदल गया…परिवारी जनों ने शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया…जानकारी के मुताबिक लड़की दो हफ्ते से बीमार चल रही थी…उसे बुखार आ रहा था…ब्लड प्रेसर की भी कुछ दिक्कत थी…अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी कारण उसकी तबीयत और बिगड़ गई…