तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम टप्पू का आज जन्मदिन,राज अनादकट और पलक सिधवानी के बांड का हुआ खुलासा,असल जिंदगी में दोस्त नहीं है सोनू और टप्पू
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम टप्पू यानी राज अनादकट आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे है. राज शो में टप्पू का रोल निभाते है और पलक सिधवानी सोनू का रोल निभाती है. शो में उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में राज और पलक दोस्त नहीं है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम टप्पू यानी राज अनादकट आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे है. राज शो में टप्पू का रोल निभाते है और पलक सिधवानी सोनू का रोल निभाती है. शो में उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में राज और पलक दोस्त नहीं है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं.

हम दोनों में केवल प्रोफशनल बॉन्ड है. सेट पर करीब 80 लोग होते हैं और जरूरी नहीं कि आपकी सभी से दोस्ती हो. स्क्रीन पर जो नजर आता है वो सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार है. पलक सिधवानी ने कहा था, यह ऐसा ही है कि आप ऑफिस में काम करते हैं तो सभी के पक्के दोस्त नहीं कहलाने लगते. यही वजह है कि मै और राज अच्छे दोस्त नहीं हैं. हम एक प्रोफेशनल बॉण्ड शेयर करते है. वह मेरा वर्किंग पार्टनर है.आपको बचा दें कि 2017 में राज ने तारक मेहता शो में एंट्री ली थी. उन्होंने भव्य गांधी को रिप्लेस किया था. हालांकि बीते दिन एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए बता दिया कि वो अब शो को छोड़ रहे है और अब शो में नजर नहीं आएंगे. राज अनादकट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम पर राज को 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. इसके अलावा उनका यूट्यूब पर खुद का एक चैनल भी है.




