हरिद्वार
21 सालों तक हरिद्वार पुलिस में सेवा देने वाले घोड़े राजा की मौत
करीब 21 सालों तक हरिद्वार पुलिस में अपनी सेवा देने वाले घोड़े राजा की मौत हो गई है... राजा लंबे समय से बीमार चल रहा था...

राजा की मौत से हरिद्वार पुलिस में शोक की लहर है। आज हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों ने राजा को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी… अधिकारियों ने बताया कि राजा नाम का घोड़ा हरिद्वार पुलिस में 21 सालों से सेवा दे रहा था… उसने कुंभ, अर्ध कुंभ जैसे कई मेलों को संपन्न कराने में भूमिका निभाई थी… अपनी ड्यूटी के दौरान राजा को कई सम्मान भी दिए गए…

