BhopalCrime

भोपाल- नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने फ्री में गिलास नहीं देने पर दुकानदार को पीटा

बदन पर खाकी वर्दी तो हम यहां के सिकंदर...जी हां खाकी वर्दी की रुवाब ही कुछ ऐसा होता है...जिसके तन पर चढ़ती है वह बन जाता है लाइसेंसी दबंग...और हो भी क्यों ना सब कानून के दायरे में जो आ जाता है...भाई सर्टिफिकेट मिल जाता है कहीं भी मारपीट करने का, किसी को भी उटा लेने का, किसी का बी चालान काट लेने का, किसी के भी घर पर चापा मारने का, और इन सबसे ऊपर किसी से भी दबंगई के दम पर वसूली करने का, कहीं पर भी लाल पानी के घूंट भरने का...

 

बदन पर खाकी वर्दी तो हम यहां के सिकंदर…जी हां खाकी वर्दी की रुवाब ही कुछ ऐसा होता है…जिसके तन पर चढ़ती है वह बन जाता है लाइसेंसी दबंग…और हो भी क्यों ना सब कानून के दायरे में जो आ जाता है…भाई सर्टिफिकेट मिल जाता है कहीं भी मारपीट करने का, किसी को भी उटा लेने का, किसी का बी चालान काट लेने का, किसी के भी घर पर चापा मारने का, और इन सबसे ऊपर किसी से भी दबंगई के दम पर वसूली करने का, कहीं पर भी लाल पानी के घूंट भरने का…मतलब साफ है पुलिस में है तो हर काहे का, और कोई कर भी क्या लेगा…ज्यादा से ज्यादा ट्रांसफर होगा या लाइन हाजिर होंगे…ऐसा ही एक मामला आज हम आपको दिखाने जा रहे जहां एक बार फिर एक पुलिसवाले की गुंडागर्दी सामने आई है…दरअसल मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है…जहां पुलिस कमिश्नर सिस्टम की एक कांस्टेबल धज्जियां उड़ाते नजर आया…दरअसल, फ्री में गिलास नहीं देने पर कांस्टेबल ने दुकानदार को पीटा…यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई…नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने दुकानदार से मारपीट की…दुकान के अंदर घुसकर कांस्टेबल ने अड़ीबाजी की…यह मामला कोलार थाना इलाके का है…कोलार थाने में पदस्थ आरक्षक अजीत जाट ने एक किराना व्य वसायी को धमकाते हुए रुपयों के लिए अड़ीबाजी की थी…वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस उपायुक्त विजय खत्री ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर दिया…आरक्षक पर आरोप है कि उसने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर उस पर अड़ीबाजी की और मारपीट की थी…इस घटना का पूरा वीडियों इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था…पुलिस उपायुक्त द्वारा इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे निलंबित कर दिया गया…बाद में उसकी प्राथमिक जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है…पुलिस उपायुक्त के निर्देश के बाद आरक्षक अजीत जाट को निलंबित करने के बाद एसीपी चूनाभट्टी एसके दामले को मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close