Indoreमध्य प्रदेश

भाई के लिए बहन बनी चोर,भाई की जमानत कराने के लिए बहन ने रिश्तेदार के घर चोरी की

 

मध्य प्रदेश के इंदौर में हत्या के मामले में जेल में बंद भाई की जमानत के लिए बहन ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पैसे न होने के चलते उसने अपने ही फूफा के घर में चोरी की. फूफा के घर के लॉकर की चाबी चुराई और मौका मिलते ही लाखों के गहने पार कर दिए महिला की चोरी तब पकड़ी गई जब चोरी किए बैग के साथ वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की पूछताछ में महिला ने चोरी की बात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले किराना व्यापारी के घर चार लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी हो गए थे. पीड़ित ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. हीरा नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच और परिवार के लोगों से पूछताछ की.जांच के दौरान पुलिस की नजर पीड़ित के सामने वाले पुलिस ने बबीता को तुरंत हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल की. कहा, ”मेरा भाई हत्या के केस में जेल में बंद है. उसकी जमानत के लिए पैसे की जरूरत है, मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि उसकी जमानत करा सकूं.”बबीता ने आगे बताया कि उसे पता था फूफा के घर कीतमी आभूषण हैं. किसी तरह चाबी पा कर ताला खोला और घर में घुस गई और लॉकर तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए. घर में लगे सीसीटीवी पर गई. चेक करने पर एक महिला बैग के साथ घर से बाहर निकलती दिखी. पीड़ित ने उसको अपनी भतीजी बबीता बताया.हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी का कहना है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चार लाख रुपये की कीमत के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close