#पापा आपकी ‘छोटी’ गलत नहीं देखिये एक बेटी की गुहार
उत्तर प्रदेश की उस नगरी से जहा खुद मोहब्बत की निशानी कायम है यामी ताज नगरी आगरा ... आगरा के नागला धनी बेलनगंज की रहने वाली दीक्षा कुमारी उर्फ़ छोटी को नेहरू नगर कानपुर के रहने वाले अमन वर्मा से मोहब्बत हो गई .......... मोहब्बत परवान चढ़ी तो साथ जीने मरने की कसमें भी खाने लगे , लेकिन दुनिया का दस्तूर .... वही पुराना .... लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, दोनों ने समझाने की कोशिश की लेकिन लड़की के पिता ने दोनों को शादी से इंकार कर दिया

इश्क……. मोहब्बत ….. प्यार ….इनका ज़िक्र जैसे ही आता है , कई कहानिया ज़हन में आ जाती है, कभी मिलना , कभी बिछड़ना ,कभी दुनिया से तो कभी अपनों से बग़ावत … फिल्म बाजीराव मस्तानी का एक फेमस डायलाग है – जो तूफानी दुनिया से बगावत कर जाए वो इश्क, भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाये वो इश्क, जो महबूब को देखे तो खुदा को भूल जाए वो इश्क़ …….. एक ऐसी ही मोहब्बत की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं , ये कहानी शुरू होती है उत्तर प्रदेश की उस नगरी से जहा खुद मोहब्बत की निशानी कायम है यामी ताज नगरी आगरा … आगरा के नागला धनी बेलनगंज की रहने वाली दीक्षा कुमारी उर्फ़ छोटी को नेहरू नगर कानपुर के रहने वाले अमन वर्मा से मोहब्बत हो गई ………. मोहब्बत परवान चढ़ी तो साथ जीने मरने की कसमें भी खाने लगे , लेकिन दुनिया का दस्तूर …. वही पुराना …. लड़की के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, दोनों ने समझाने की कोशिश की लेकिन लड़की के पिता ने दोनों को शादी से इंकार कर दिया….. मोहब्बत अपना मुकाम पाना चाहती थी और दोनो बालिग थे, तो दोनों ने बीती 17 दिसम्बर को कानपुर में आर्य समाज मंदिर शादी कर ली…. इसकी सूचना जैसे ही लड़की के परिवार को हुई तो लड़की पर दबाव बनाया जाने लगा , दीक्षा और अमन के मुताबिक लगातार पुलिस की तरफ से परेशान किया जा रहा है और घरवालों की तरफ से धमकियां भी मिल रही है, दोनो सजातीय हैं और बालिग भी और देश का कानून उन्हें स्वेक्षा से शादी करने का हक प्रदान करता है फिर भी वो डरे हुए हैं जिसको लेकर एक प्रार्थनापत्र कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी दिया गया है और सुरक्षा की मांग की गई है , और विडियो के माध्यम से उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कानपुर पुलिस कमिश्नर और आगरा पुलिस कमिश्नर से भी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है और वीडियो के माध्यम से लड़की ने अपने परिवार को समझाने की कोशिश भी की है