entertainment
#Mrs. World 2022 Crown पहनकर India लौटी Sargam Kaushal, हुआ Grand Welcome
इस साल मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल को मिला है. सरगम कौशल जून 2022 में मिसेज इंडिया बनने के बाद दुनियाभर की ब्यूटी क्वींस के लिए होने वाले पेजेंट में शामिल हुई थीं

इस साल मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल को मिला है. सरगम कौशल जून 2022 में मिसेज इंडिया बनने के बाद दुनियाभर की ब्यूटी क्वींस के लिए होने वाले पेजेंट में शामिल हुई थीं अमेरिका में हुए मिसेज वर्ल्ड 2022 इवेंट में भारत ने अपनी जीत का ताज हासिल किया।और भारत को मिसेज वर्ल्ड का ताज पूरे 21 साल बाद हासिल हुआ है. मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल अपने सिर इस जीत का ताज सजा कर अब इंडिया लौट आई हैं. और एयरपोर्ट पर सरगम का शानदार स्वागत किया गया.