entertainment

बेहतरीन डांसर भी थीं तुनिषा शर्मा, पिया मोरे गाने पर दिखाए थे जबरदस्त मूव्स

20 साल की तुनिषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं… सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई… इस बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है

मुंबई में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है… 20 साल की तुनिषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं… सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई… इस बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है… इस वीडियो में एक्ट्रेस पिया मोरे गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं… रिपोर्ट्स की मानें तो वह डांस यूनिटी नामक एक डांस सिखाने वाले ग्रुप से भी जुड़ी हुई थी… और उन्हें एक्टिंग के अलावा डांस में काफी दिलचस्पी थी… तुनिषा ने आत्महत्या क्यों की हैं इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है… तुनिषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे… तुनिषा, कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं… इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं… इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close