Breaking News

बैंकॉक से इंडिया आ रही फ्लाइट में यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई

सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है... इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं... बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाला मामला बैंकॉक से कोलकाता आ रही एक फ्लाइट का है... जहां पहले दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है... जानकारी के मुताबिक, यह घटना 26 दिसंबर की है...

 

सोशल मीडिया पर फ्लाइट का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है… इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं… बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाला मामला बैंकॉक से कोलकाता आ रही एक फ्लाइट का है… जहां पहले दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है… जानकारी के मुताबिक, यह घटना 26 दिसंबर की है… बताया जा रहा है कि यह घटना विमान के टेकऑफ के लिए रनवे पर जाने से ठीक पहले हुई थी… वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किसी तरह दो यात्रियों के बीच बहस हो रही है… एक यात्री कहता है कि शांति से बैठ जाओ… वहीं, दूसरा यात्री कहता है अपना हाथ नीचे रख… महज कुछ सेकेंड के भीतर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है… इतना ही नहीं दोनों के बीच थप्पड़बाजी भी होने लगती है… मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट क्रू बीच-बचाव के लिए पहुंचते हैं और किसी तरह मामले को शांत कराते हैं… वहीं, एक यात्री ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया… तो आपने देखा किस तरह यात्रियों के बीच हाथापाई हो रही है… इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है… लेकिन, वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है… गौरतलब है कि हाल ही में इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुई था… जिसे लेकर काफी बवाल मचा था…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close