politicsमध्य प्रदेश

मैं हूं डॉन…’ गाने पर कांग्रेस MLA का डांस और रिवॉल्वर से फायरिंग

नए साल के मौके पर देशभर में जगह-जगह सेलिब्रेशन हुआ और इसमें न सिर्फ आम पब्लिक बल्कि हस्तियां भी शामिल हुई. कुछ ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में देखने को मिला. हालांकि, यह मामला थोड़ा चौंकाने वाला था, क्योंकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक ने गाने के बोल सुनकर काफी उत्सुक हो गए और फिर स्टेज पर जाकर पिस्तौल से हवा में फायरिंग की.

 

 

नए साल के मौके पर देशभर में जगह-जगह सेलिब्रेशन हुआ और इसमें न सिर्फ आम पब्लिक बल्कि हस्तियां भी शामिल हुई. कुछ ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में देखने को मिला. हालांकि, यह मामला थोड़ा चौंकाने वाला था, क्योंकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक ने गाने के बोल सुनकर काफी उत्सुक हो गए और फिर स्टेज पर जाकर पिस्तौल से हवा में फायरिंग की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. सामने खड़े किसी शख्स ने इस दौरान वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब काफी वायरल हो रहा है. न्यू ईयर के जश्न में हवाई फायर करने पर कोतमा के विधायक सुनील सराफ पर कोतमा थाना में केस दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि नव वर्ष और जन्मदिवस के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ ने 31 दिसंबर को पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के आयोजन के दौरान जश्न मनाते हुए ‘मैं हूं डॉन…’ गाने पर थिरकते हुए हवा में बंदूक से फायर कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हुआ.
वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने मामला संज्ञान में लेकर मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए थे. जिस पर शिकायतकर्ता भुनेश्वर शुक्ला द्वारा कोतमा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए आर्म्स एक्ट की धारा 336, 25(9) तहत मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close