Breaking Newsदेशहोम
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, नाव पलटने से नौ की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया , सांगली जिले के पालुस ब्लॉक में भामनाल के पास एक नाव पलट गई है। , नाव में 27-30 गांववाले सवार थे। अभी तक नौ शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं 16 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। बाकी के बचे हुए लोग लापता है। जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है। यह जानकारी पुणे मंडल के संभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने दी थी