अनुष्का-विराट बेटी वामिका के साथ वृंदावन पहुंचे, हाथ जोड़े और माथा टेकते आए नजर
कपल विराष्का इन दिनों वृंदावन घूमने गए है... कपल ने बेटी वामिका के साथ 'बाबा नीम करोली' के आश्रम पहुंचे... कपल ने श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात की..

कपल विराष्का इन दिनों वृंदावन घूमने गए है… कपल ने बेटी वामिका के साथ ‘बाबा नीम करोली’ के आश्रम पहुंचे… कपल ने श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात की… जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है…. जिसमें कपल अपनी बेटी के साथ बाबा के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं… वीडियो में अनुष्का और विराट हाथ जोड़कर बैठ नडर आ रहा है… अनुष्का के लुक की बात करें तो एकद्ट्रेस ने व्हाइट सूट, ब्लैक जैकेट, व्हाइट कैप, फ्लोरल स्कार्फ पहना है… तो वहीं विराट कोहली ने ओलिव ग्रीन जैकेट ब्लैक कैप और ट्राउजर पहना है… वीडियो में वामिका मां की गोद में बैठी नजर आ रही है… स्वामी जी अनुष्का को चुन्नी पहनाते हैं और वामिका के गले में माला… वीडियो में वामिका की क्यूट शरारतों ने फैंस का दिल जीत लिया है… व्हाइट ड्रेस में वामिका बेहद क्यूट लग रही हैं… इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश है…