Mainpuri

 भू माफिया के कब्जे से भूदान खेल मैदान की जमीन को मुक्त कराने की कवायद शुरू

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं के विरुध्द कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाने का काम कर रही है… तो वही जनपद मैनपुरी में आज भी भूमाफिया बड़े पैमाने पर कब्जे दार है जिन्हें सत्ता का लाभ भी बड़े पैमाने पर  मिल रहा है…

 

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं के विरुध्द कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं के कब्जे से जमीन छुड़ाने का काम कर रही है… तो वही जनपद मैनपुरी में आज भी भूमाफिया बड़े पैमाने पर कब्जे दार है जिन्हें सत्ता का लाभ भी बड़े पैमाने पर  मिल रहा है… जिसके चलते ऐसे भू माफियाओं के विरुध्द जिला प्रशासन भी कार्रवाई करने से बचता हुआ नजर आ रहा है… लेकिन ग्रामीण के द्वारा दी गई शिकायत के बाद जनपद मैनपुरी में पहली बार जमीन मुक्त कराने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए जमीन की पैमाइश कराई गई है… पूरा मामला मैनपुरी की तहसील घिरोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला पुनू से जुड़ा हुआ है… जहां ग्राम समाज की गाटा संख्या 147 मैं 48 बीघा भूमि का पट्टा अशोक कुमार दीक्षित, दिवारी लाल, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, सावित्री देवी, जगदीश प्रसाद, श्याम सिंह आदि लोगों के नाम भूदान पट्टा किया गया था… जिस पर संजीव कुमार पूर्व प्रधान प्रतिनिधि का कब्जा था जिस पर संजीव कुमार ने केसीसीबी करा रखी थी… इसके अलावा संजीव कुमार गाटा संख्या 1609 मैं 17 बीघा जमीन खेल मैदान व ग्राम समाज की भूमि सहित 68 वीघा भूमि पर संजीव कुमार दीक्षित अवैध रूप से कब्जा कई वर्षों से किए हुए था… भू माफियाओं के खिलाफ की गई शिकायत के अनुसार जिला प्रशासन ने भूदान का पट्टा निरस्त करते हुए भू माफिया के खिलाफ एसडीएम घिरोर एवं राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके चंगुल से भूमि को मुक्त कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है… जिसके चलते उक्त भूमि की राजस्व विभाग द्वारा एसडीएम घिरोर की देखरेख में पैमाइश कराई गई है… जिससे लोगों में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close