लखनऊ

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने निकाला लगभग 5 कुंटल कचरा

लखनऊ में घने कोहरे व हाड़ कंपाती ठंड के बीच स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती नदी के तट व तलहटी से लगभग 5 कुंटल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकाल कर गोमती नदी सफ़ाई में अभियान जारी रखा... 

लखनऊ में घने कोहरे व हाड़ कंपाती ठंड के बीच स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती नदी के तट व तलहटी से लगभग 5 कुंटल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकाल कर गोमती नदी सफ़ाई में अभियान जारी रखा…  स्वच्छ पर्यावरण सेना के लगभग एक दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने लगातार 239 वें रविवार की सुबह प्रातः 6 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंचकर गोमती नदी सफ़ाई अभियान को दिशा प्रदान की… संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में कृपा शंकर वर्मा रिंकू सिंह, सरिता, रमेश जोशी, ललित कुमार इत्यादि ने हाड़ कंपाती ठंड को मात देते हुए गोमती नदी की तलहटी से कचरा सड़े गले कपड़े तमाम अपशिष्ट पदार्थ को निकालने के साथ देवी देवताओं की मूर्तियों को निकालने में सफल रहे… लगभग डेढ़ घंटे तक गोमती नदी की सफाई करने के बाद सभी ने एक स्वर में गोमती में गिरने वाले नाले व सीवर को बन्द कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की… गंगा गोमती मां की विधिवत प्रातः काल आरती के बाद आज का गोमती नदी सफ़ाई आभियान संपादित हुआ….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close