Crimekanpur

पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरी डीसीएम, आरोपी चालक गिरफ्तार

कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु तस्करी के लिए जा रहे मवेशियों से भरी एक डीसीएम को दबोचा है...

 

कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु तस्करी के लिए जा रहे मवेशियों से भरी एक डीसीएम को दबोचा है… पुलिस ने डीसीएम चालक सहित दस गोवंशों को गिरफ्तार किया वहीं महाराजपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाई में जुट गई… प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  महिन्द्रा वीसी मोटर्स के सामने एनएच-2 पर मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर पुलिस के द्वारा वाहन संख्या डीसीएम UP 83 BT 8799 को रोका गया, और चैक किया गया तो वाहन में आठ गाय, एक बछड़ा, एक बछिया बुरी तरह से वाहन में बधे पड़े मिले… गौवंश की तस्करी कर वध करने के उद्देश्य से विक्री करने ले जा रहे अभियुक्त दलवीर सिंह पुत्र लालाराम निवासी जरूहौलिया जैतापुर थाना कोतवाली औरया को गिरफ्तार किया गया… तथा अभियुक्त अजीरूद्दीन पुत्र अज्ञात निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, मौके से भाग निकला… पुलिस ने सभी मवेशियों को सकुशल गौशाला में छोड़ दिया गया… पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध महाराजपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई… महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने जानकारी ने जनाकारी देते हुए बताया कि गौवंश की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड कानपुर द्वारा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर पुलिस बल के साथ प्रभावी अभियान चलाया गया, और अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाही की है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close