

कानपुर नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है… जहां मंगलवार को कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई… आरोपी बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया… यह सनसनीखेज मामला कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र का है… जहां के रहने वाले जान मोहम्मद को उसके बेटे ने जमकर पिटाई कर दी… जिससे उसकी मौत हो गई… वही एसीपी अनवरगंज सृष्टि सिंह का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में को भी तथ्य निकलकर आयेंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी…




