नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान 510 किलो प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया
कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर देर रात और सुबह चेकिंग में एक टाटा लोडर शास्त्री नगर चौराहे पर पकड़ा गया..

कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर देर रात और सुबह चेकिंग में एक टाटा लोडर शास्त्री नगर चौराहे पर पकड़ा गया… जिसमे 180 किलो प्रतिबंधित थर्मोकोल की प्लेटें और कटोरी बरामद हुई… जो कि जिसको भौतीं स्थित शांतिरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स फैक्ट्री से नयागंज ले जाया जा रहा था… एक महिंद्रा लोडर टाटमिल चौराहे पर पकड़ा गया… जिसमे 330 किलो प्लास्टिक ग्लास बरामद हुआ… जिसको “अवनी ट्रेडर्स”, एक्सप्रेस रोड ले जाया जा रहा था… दोनों वाहनों को नगर निगम लाकर पूरा माल जब्त कर निस्तारण हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भिजवाया जा रहा है… दोनों गाड़ियों से कुल 510 किलो प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया और कुल एक लाख रुपए जुर्माने के रूप में राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा वसूला गया… इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि लोग शामिल रहे…