प्रेम संबंधों के चलते युवती की गला दबाकर की हत्या घटना को छुपाने के उद्देश्य से घर में दफनाया
मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मौजेपुर हविलिया निवासी अशोक कुमार यादव ने अपनी पुत्री को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, और घटना को छुपाने के लिए युवती के शव को घर में ही दफन कर दिया... जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गड्ढे को खुदवा कर युवती को बाहर निकलवाया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया..

मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मौजेपुर हविलिया निवासी अशोक कुमार यादव ने अपनी पुत्री को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, और घटना को छुपाने के लिए युवती के शव को घर में ही दफन कर दिया… जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गड्ढे को खुदवा कर युवती को बाहर निकलवाया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया… पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि युवती का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था… जिससे आहत होकर युवती के परिजनों ने उसको गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया… तो वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है… आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी… लेकिन अभी तक आरोपी फरार है… जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी… मैनपुरी अधीक्षक ने घटना की पूरी जानाकारी दी…