सफाईकर्मी व प्रधान की अनदेखी के चलते गांव के रास्तों पर भरा गंदा, पानी ग्रामीण गंदे पानी से निकलने को मजबूर
यूपी के बुलंदशहर में शहर और गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हो... लेकिन अभी भी ज़हरा ग्राम में साफ-सफाई नहीं होने से दलित बस्ती में जगह-जगह रास्तों पर नाली का गंदा पानी भरा है... गंदगी के अंबार लगे हैं... ग्राम प्रधान द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है... गांव में जगह-जगह जलभराव व जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं...

यूपी के बुलंदशहर में शहर और गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हो… लेकिन अभी भी ज़हरा ग्राम में साफ-सफाई नहीं होने से दलित बस्ती में जगह-जगह रास्तों पर नाली का गंदा पानी भरा है… गंदगी के अंबार लगे हैं… ग्राम प्रधान द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है… गांव में जगह-जगह जलभराव व जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं… दलित बस्ती में सफाई कर्मी नजर ही नहीं आते हैं… सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है… रास्तों पर भरे पानी का वीडियो बना कर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है… वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… स्थानीय लोगों का कहना है, कि ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है… इसका खामियाजा छात्रों व ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है… ज़हरा गांव की दलित बस्ती में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं… वहीं नाले-नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है… गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत कर चुके हैं… लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है… गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं… और संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं… सफाई नहीं होने के कारण लोगों को गंदे पानी व कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है… बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है… क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है…लेकिन प्रधान व संबंधित किसी अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा… ग्रामीणों ने प्रधान-सचिव से नियमित दलित बस्ती में साफ-सफाई और नालियों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है…




