शराब तस्करी का अनोखा तरीका, अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
कानपुर के कल्याणपुर थाना पुलिस ने 195 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम कन्नौज से कानपुर की

कानपुर के कल्याणपुर थाना पुलिस ने 195 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम कन्नौज से कानपुर की तरफ आ रही एक डीसीएम गाड़ी का पीछा कर रही थी लेकिन काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी जब वो पकड़ में नहीं आए तो एसटीएफ की टीम ने कल्याणपुर थाने के पास डीसीएम को रोक लिया और जब डीसीएम की तलासी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
दरअसल डीसीएम में यूरिया की बोरियो के बीच 195 पेटी शराब छुपाकर रखी गई थी पुलिस ने जब ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ की तो वो सही जवाब नहीं दे सके जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए शराब की पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस ड्राइवरों की क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वही आपको बता दें एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने बताया की एसटीएफ और कल्याणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा नंबर की एक डीसीएम को रोका जब उसकी तलाशी ली गई तो डीसीएम से यूरिया और धान के बोरों के बीच में 195 पेटी जो कि हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई है यह शराब हरियाणा से होते हुए बिहार जा रही थी बिहार में शराब पूरी तरीके से प्रतिबंध है अवैध शराब क्लीनर और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है इस गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी करके आ गई कार्रवाई की जाएगी.