Breaking News

जल्द ही शुरू होने वाली है दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड रेल है। सीएमआरएस ने 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर के साहिबाबाद-दुहाई खंड को मंजूरी दे दी। जो गाजियाबाद जिले में है।

रेल के व्यावसायिक संचालन को शुरू करने के लिए सुरक्षा प्रमाणपत्र अनिवार्य है जिसे सीएमआरएस की ओर से प्राथमिकता अनुभाग की जांच के बाद दिया गया। इसमें फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट, ट्रेनों की रफ्तार और ट्रांसमिशन सिस्टम जांच शामिल थी। बताया गया है कि रेल मंत्रालय ने रैपिडएक्स ट्रेनों के लिए अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को मंजूरी दी है। एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया है कि 17 किमी प्राथमिक खंड पर परिचालन के लिए सुरक्षा प्रमाणपत्र एक महीने की जांच के बाद दिया गया है। पिछले एक महीने में सीएमआरएस ने सुरक्षा और सुविधा की हर एक बिंदु पर जांच की।

सूत्रों के अनुसार, इसी महीने गाजियाबाद में रैपिडएक्स सेक्शन शुरू होने की उम्मीद है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जून में इसे लॉन्च का संकेत दिया था, अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई गई है। अधिकारियों के अनुसार इस रेल कॉरिडोर के उद्घाटन पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार लेगी। हमें विश्वास है, प्रधानमंत्री जल्द ही देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। किराया समेत अन्य के बारे जानकारी एक-दो दिन जारी हो जाएगी। इसकी रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। हालांकि अभी रफ्तार को अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा तय किया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close