यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कानपुर में गंगा बैराज के खोले गए 8 गेट

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक यूपी में रुक-रुककर बारिश जारी है। लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में भी सुबह अच्छी बारिश हुई। वही कानपुर में गंगा बैराज के 8 गेट बुधवार देर शाम खोले गए।
मौसम विभाग के अनुसार , मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, संतकबीर नगर के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार कानपुर सहित आज पूरे यूपी में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 1 जुलाई तक बारिश सम्भावना चलता रहेगा। बीच-बीच में धूप भी निकलेगी।