घाटमपुर ग्रामीण सबस्टेशन के बीसीबी पैनल बदलने का होगा काम, 9 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

घाटमपुर मे आज ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से एक दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति 9 घंटे बाधित रहेगी। यहां विद्युत उपकेंद्र मे बीसीबी पैनलों को बदलने का काम होगा। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक गावों की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
घाटमपुर नगर के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित घाटमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र मे लगे बीसीबी पैनल मे तकनिकी खराबी आई है, जिसके चलते बीते दिन फाल्ट हुआ था। हालांकि टेक्निकल टीम के द्वारा आज बीबीसी पैनलो को बदलने का काम किया जाना है, जिसके चलते घाटमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से एक दर्जन से अधिक गावों को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। यहां पर सुबह नौ बजे टेक्निकल टीम के द्वारा उपकेंद्र मे लगे बीसीबी पैनल को बदलने का काम करेगी। जिसके बाद घाटमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से एक दर्जन गावों की सप्लाई बहाल होंगी। घाटमपुर एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया की ग्रामीण उपकेंद्र से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
घाटमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से हिरनी, रायपुर, रामसारी, भदेवना, रामपुर, छांजा, बलाहापारा, रतनपुर, जहांगीराबाद, जगन्नाथपुर, वीरपुर, भदरस, समेत आदि गावों को विद्युत सप्लाई होती है, जो आज नौ घंटे बाधित रहेगी।