पुलिस की जांच के दायरे में आई इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी

इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है इरफान सोलंकी आगजनी समेत कई अन्य मामले में महाराजगंज जेल में बंद है साथ ही अब कहीं ना कहीं पुलिस की जांच का दायरा बढ़ाते हुए इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी तक आ गया है।
आपको बताते चलें कि विवादित धर्मराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी समेत कई लोगों का नाम धोखाधड़ी में आया था इसको लेकर पुलिस जांच कर रही थी वही विवादित धनराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक पाटनर वसीम राइडर ने सोलंकी ब्रदर्स से खुद की जान को खतरा बताया है।
आपको बता दें कि वसीम राइटर ने बताया कि सोलंकी ब्रदर् व विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वहीँ वसीम राइडर ने आज कानपुर कमिश्नर बीपी जोग्दंड व जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से अपनी सुरक्षा की मांग की है…वही जब जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। इसका निर्वहन करते हुए उसके जो भी विधिक प्रक्रिया होगी उसको अपनाया जाएगा साथ ही जेसीपी आंनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोप से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं। वादी के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी गहनता से जांच की जाएगी जांच करने के बाद जो कुछ भी सामने आएगा उस पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।