MUMBAIराजनीती

मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, अभी भी प्रभावी हूं : शरद पवार

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच छिड़ी जंग अब दिल्ली पहुंच गई है। गुरुवार को हुई में एनसीपी की कार्यसमिति की बैठक में शरद पवार ने कहा कि मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई इस पद को लेकर दावा कर रहा है तो उसमें सच्चाई नहीं है। मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, अभी भी प्रभावी हूं। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया उनको छोड़कर बाकी अन्य नेता बैठक के लिए आए. हमारे कार्यकर्ताओं की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही है. शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं

अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर उन्होंने कहा कि सच सामने आ जाएगा। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल होने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और 9 अन्य को पार्टी से निष्कासित करने संबंधी निर्णय को कार्यसमिति ने मंजूरी दे दी है. पार्टी के नेता पीसी चाको ने बताया कि कि बैठक में 8 प्रस्ताव पारित किए गए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close