Hardoi

हरदोई मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नहीं मिल पा रहीं हैं जरुरी सुविधाएं

यूपी के हरदोई में मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं। मेडिकल कॉलेज में एमआरआई, एक्सरे,अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। मरीजों को बेहतर सुविधाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है।

जिन मरीजों को अपना एक्सरे कराना होता है तो वह हरदोई मेडिकल कॉलेज में बने एक्सरे विभाग में एक्सरे कराने जाते हैं लेकिन यहां की हालत देख कर आपके होश उड़ जायेंगे क्योंकि यहां पर एक एक्सरे मशीन जो कि लगभग एक साल से ख़राब है। वहीं इसके ऑप्शन में मिनी डिजिटल एक्सरे मशीन रखी गई है। इस मशीन में एक कमी यह है कि इसमें फ़िल्म नही मिलती। यहां आने वाले मरीज अपने स्मार्टफोन में इसकी फोटो खींच कर डॉक्टरों को दिखाने जाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में जिन मरीजों के पास कैमरे वाला फोन नहीं है वो कैसे फोटो क्लिक करके डॉक्टरों को दिखाएंगे।

वही हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देश दीपक तिवारी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में डिजिटल एक्सरे मशीन और एमआरआई की मशीन उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर पर लिखा जा चुका है। लेकिन सरकारी प्रक्रिया के तहत यह सुविधाएं उपलब्ध कराने के चलते अभी यहां के निवासियों को 6 से 9 माह तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close