उत्तरप्रदेश

सीएम योगी ने बाढ़ और जलभराव पर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक है। बैठक में सीएम ने बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही राहत आयुक्त कार्यालय को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में सीएम योगी ने कहा, “बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए ठोस प्रयास हों। जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारी कार्ययोजना बनाएं. 24 जनपदों में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है। सभी जिलों में धाम की रोपाई सामान्य है। धान की रोपाई की प्रगति अनुश्रवण के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाएं.” राज्य में यूरिया का अभाव न हो. हर गांव में रेन गेज लगाए जाने की तेज कार्यवाही करें।

सीएम योगी ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. साथ ही सिंचाई, जल संसाधन के साथ-साथ राहत और बचाव से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ और अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी की फ्लड यूनिट और आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रहने के लिए कहा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close