Breaking Newsराज्यहोम
कानपुर के कलेक्ट्रेट आफिस में तैनात फर्जी लाइसेंस जारी
करने के आरोपी असलहा बाबू विनीत ने अपने घर पर सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । असलहा बाबू के परिजनों ने गंभीर हालत में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ उपचार किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि असलहा बाबू विनीत तिवारी को जांच कमेटी के सामने बयान देना था ।
गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट में बीते दिनों बिना किसी आवेदन के बगैर फर्जी तरह से 6 नए असलहा लाइसेंस जारी कर दिए गये थे । कानपुर जिलाधिकारी विजयविश्वास पन्त को भी यकीन नही हुआ था कि ऐसा कैसे हो गया । जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दी थी वही फर्जी लाइसेन्स जारी करने के बाद से कलेक्ट्रेट में हड़कम्प मच गया था । शस्त्र विभाग में तैनात लिपिक विनीत तिवारी इस सूचना के बाद कार्यालय और घर से लापता हो गया था। डीएम ने जांच कराई तो लिपिक विनीत और सहयोगी संजय की भूमिका सांमने आयी थी । तत्काल ही दोनों को असलहा विभाग से हटा दिया गया और सीडीओ की अध्यक्षता में दूसरी कमेटी बनाई गई जहां आरोपित लिपिक विनीत को आज बयान देना था ।
फर्जी असलहा के आरोपित लिपिक विनीत की तलाश के लिए परिजनों ने भी नौबस्ता थाने में गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी । डीएम ने किसी तरह से उसे खोज निकाला और आज उसे बयान के लिए पेश होना था लेकिन डर के चलते उसने घर पर ही सल्फास खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की जहां परिजनों ने उसे गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है ।