Meerutउत्तरप्रदेश

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा, जमकर लगे योगी-योगी के नारे

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान जमकर योगी-योगी के नारे लगे। मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर कांवड़ियों का अभिवादन किया। वही मुख्यमंत्री ने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, ”यह ‘पुष्पवर्षा’ आस्था का अभिनंदन और महान सनातन संस्कृति का वंदन है। हर हर महादेव!”

सीएम योगी का हेलीकॉप्‍टर मोदीपुरम स्थित एसजी ग्लोबल स्कूल में बने हेलीपेड पर उतरा, यहां से वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस स्कूल के पास स्थित मंच पर गए, जहां सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। करीब दस म‍िनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पुरामहादेव भी जाएंगे। वहां हेलीकाप्‍टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए सहारनपुर पहुंचे थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित 28 कालोनियों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और हमेशा रहेगी। कोशिश की जाएगी कि आने वाला समय ऐसा हो कि कितनी भी बरसात हो जाए, बाढ़ न आए। जिन परिवारों के लोगों की जान गई है, सरकार उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे के रूप में देगी। बर्बाद फसल की भी सीएम ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। अनुमान है कि फसलों का भी सरकार मुआवजा देगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close