उत्तरप्रदेश
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में फैकल्टी की निकली नौकरियां

अगर आप प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो अच्छा मौका है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी के 307 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इनमें प्रोफ़ेसर के 85, एसोसिएट प्रोफेसर के 133 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 89 पद शामिल हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर आप ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी और नोटिफिकेशन भी इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा। आवेदन करने के उपरांत अनारक्षित, EWS एवं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क जमा करने होंगे। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।