NDA की बैठक शुरू, 38 दलों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद

NDA के नेताओं की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद हैं। विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक हो रही है। स्वागत भाषण गृह मंत्री अमित शाह देंगे, समापन भाषण पीएम मोदी का होगा। नेताओं की मीटिंग के अलावा एक स्पेस फोटो शूट के लिए रखा गया है। मीटिंग के बाद डिनर होगा।
एनडीए के कामकाज पर एक प्रस्ताव भी इस मीटिंग में पास होगा। एनडीए की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘द अशोक होटल’ पहुंच गए हैं। कुल 38 दलों को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया था। इस बैठक को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ट्वीट किया गया है। जिसमें उन्होंने एनडीए को देश के विकास वाला गठबंधन बताया, साथ ही कहा कि ये गठबंधन तमाम क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।