सामने आया सीमा-सचिन की शादी का एल्बम, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र में दिखी सीमा

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा ने नेपाल के काठमांडू में ही सात फेरे ले लिए हैं। पुलिस जांच में और मीडिया से बातचीत के दौरान कई बार कह चुके हैं। शुक्रवार सीमा – सचिन की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
अब जो तस्वीरें समाने आईं हैं उसमें सीमा और सचिन दूल्हे और दुल्हन के तौर पर नजर आ रहे हैं। सचिन ने शादी के लिए सूट पहना था तो सीमा ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी। इन दोनों के अलावा तस्वीरों में सीमा हैदर के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। कुछ अन्य तस्वीरों में सचिन सीमा के गले में फूलों की माला डालता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही सीमा की मांग में सिंदूर तो गले में मंगलसूत्र भी दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं शादी के बाद सीमा सचिन के पैर छूकर बतौर पति उसका आशीर्वाद लेती हुई दिखाई दे रही है।
बता दे सीमा सिद्धार्थनगर के खुनुवां बॉर्डर के जिस रास्ते नेपाल से भारत पहुंची थी वहां एसटीएफ के इनपुट के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और सीमावर्ती थाने की पुलिस ने बॉर्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों देशों से आने-जाने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। पहचान पत्र की जांच के साथ ही लोगों से आने-जाने का कारण भी पूछा जा रहा है।