delhi

पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। केंद्र सरकार का ये 7वां रोजगार मेला है, जिसे देश के 44 स्थानों पर लगाया गया है। केंद्र सरकार ने दावा किया है कि अब तक 4.33 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले के जरिए युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश विकास की राह पर चल रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अगर आपको अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है। आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।’अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

आज के समय में भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। लेकिन 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है, तब किसी बर्बादी होती है, कैसा विनाश होता है, इसके कईं उदाहरण देश में है। हमने सरकारी बैंकों के मैनेजमेंट को सशक्त किया। हमने देश में छोटे-छोटे बैंकों को जोड़कर बड़े बैंकों का निर्माण किया। हमने निश्चित किया कि बैंक में लोगों की 5 लाख रुपए तक की राशि कभी डूबे।

बात दे 70 हजार से अधिक युवाओं का चयन राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हुआ है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close