उत्तरप्रदेश

UP : रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर में युवती का हंगामा, बोली – ‘मैं मुस्लिम नहीं कट्टर हिंदू हूं’,….

रामपुर की मुस्लिम युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवती का कहना है कि मैं मुस्लिम नहीं कट्टर हिंदू हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जेल भेजने की मांग की. कांग्रेस नेता और आजम खान पर इंसाफ नहीं दिलाने का आरोप लगाया. कोई मुस्लिम मेरे समर्थन में आगे नहीं आया. हिंदू भाइयों ने मुझे बहन बनाया है. बीजेपी सरकार जिगर वाली है।

वही हलीमा ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों ने हलीमा के आरोपों को सरासर बेबुनियाद बताया। महिला ने रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की पैरवी के लिए महिला कोर्ट आई हुई थी। दत्तक मां का कहना है कि 2015 में हलीमा को जायदाद से बेदखल कर दिया गया था. इसलिए उसने मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने हलीमा के नशे करने की बात भी कही। महिला का ड्रामा करने के पीछे साजिश हो सकती है। हलीमा को जन्म देने वाली मां का नाम भूरी है।

साथ ही उन्होंने हलीमा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। मामी फूल बानो का कहना है कि पढ़ाने लिखाने के बाद हलीमा की शादी कर दी। हलीमा का बेटा 10 साल का हो चुका है. उसने बेटे को दो साल की उम्र में छोड़ दिया था. शादी करने के बाद दूसरे पति को भी छोड़कर लापता हो गई. अब 8 साल बाद आई है. पहली शादी रमन के साथ और दूसरी साबिर से हुई थी। साबिर को छोड़कर हलीमा लापता हो गई। घर आने के बाद हलीमा ने बैग से चाकू निकाले और कपड़े फाड़ लिए. पुलिस को फोन कर बताया कि मारपीट की गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close