delhi

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलते ही कांग्रेस का ट्वीट, ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ‘नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।’

वही कांग्रेस ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी संसद भवन में एक तस्वीर हाथ में लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’। वही बता दें कि राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी और कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि जीत सत्य की हुई है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close