UP : अगर गाड़ियों पर लिखा है जातिसूचक शब्द, तो हो जाएं सावधान, कट रहा इतने का चालान

बुलंदशहर में पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार से लेकर अब तक 1 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए गए। नियम तोड़ने वाले वाहनों का 2 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच विभिन्न पॉइंट जैसे कालाआम चौराहा, भूड़ चौराहा, स्याना अड्डा, गुलावटी रोड, लल्ला बाबू चौराहा सहित तमाम जगह चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस चेकिंग के दौरान कई वाहन जाति और धर्म सूचक शब्द लिखाकर चल रहे थे. इस दौरान कुछ ऐसे वाहन मिले जो नए थे और उन पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी, इसके बाद भी जाति को लिखवाया गया था।
ऐसे नियमों का उल्लंघन करने कई लोगों को यह भी पता नहीं था कि ऐसा करना गैरकानूनी है और ट्रैफिक पुलिस उनका चालान कर देगी। एएसपी को कई स्थानों पर बाइक, स्कूटी और कार के साथ माल वाहक वाहनों पर भी इसी प्रकार से जाति लिखी हुई थी। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ 2-2 हजार रुपये का चालान कर रही है। वहीं कुछ वाहन ऐसे भी हैं जिसका फोटो खींचकर चालान किया जा रहा है।