Breaking Newspunjab
मजीठिया केस की जांच कर रहे SIT चीफ रिटायर, अब इस अधिकारी की हुई नियुक्ति…
मजीठिया केस की जांच कर रहे SIT चीफ रिटायर, अब इस अधिकारी की हुई नियुक्ति

अभी-अभी बड़ी खबर आई है कि मजीठिया केस की जांच कर रहे सिट चीफ रिटायर्ड हो गए और उनकी जगह पर नए अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार हरचरण सिंह भुल्लर को डीआईजी पटियाला रेंज में नियुक्त किया गया है।
आज 31 दिसंबर को आर्डर जारी हुए हैं जिसमें लिखा है कि आईपीएस मुखविंदर सिंह छीना रिटायर्ड हो गए हैं और उनकी जगह पर हरचरण सिंह भुल्लर को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि मुखविंदर सिंह छीना मजीठिया केस में की जांच कर रही सिट के चीफ थे। उनके द्वारा केस की जांच दौरान हुई पूछताछ दौरान मजीठिया से सवाल जवाब किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 2-3 दिन पहले ही चर्चा चल रही थी कि छीना रिटायर्ड होने वाले हैं लेकिन आज ये आर्डर किे गए हैं, कि उनकी जगह पर कौन अधिकारी होगा।